500 बिस्तरों तक बढ़ाई जायेगी क्षमता, 100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सैंटर तैयारः डिप्टी कमिश्नर
पटियाला/चंडीगढ़। पटियाला जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक स्थित मैरीटोरियस स्कूल में 100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सैंटर स्थापित किया गया है। आज इस सैंटर में कोरोनावायरस के पॉजिटिव लक्षणों वाले मरीज को दाखिल करने और उसके टैस्ट करने सम्बन्धित एक माॅक ड्रिल की गई। इस दौरान संभावित मरीज को एंबुलेंस में ले कर आना, उसका मुआयना करना और उसके टैस्ट के लिए नमूने लेने के बाद उसको आइसोलेशन वार्ड में भेजने की ड्रिल बखूबी की गई।
इस ड्रिल का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने बताया कि इस कोविड केयर सैंटर की क्षमता को बढ़ा कर 500 बिस्तरों तक किया जा रह है। उनके साथ एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास डा. प्रीति यादव, सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा भी उपस्थित रहे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस कोविड केयर सैंटर में फ्लू के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को दाखिल किया जायेगा, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत नहीं पड़ती परंतु उसका इलाज डाक्टरों की देख रेख में किया जाना होता है।
श्री कुमार अमित ने बताया कि ज्यादा गंभीर मरीजों के ईलाज के लिए सरकारी रजिन्दरा अस्पताल और उससे कम गंभीर मरीजों के लिए जिला अस्पताल मौजूद हैं और आम लक्षणों वाले मरीजों की प्राथमिक चिक्तिसा के लिए यह कोविड केयर सैंटर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि मरीज ठीक हो जाये तो उन्हें यहाँ से छुट्टी दे दी जायेगी और यदि ज्यादा गंभीर हो तो उन्हें राजिन्दरा अस्पताल भेजा जा सकेगा।
इस मौके ए.डी.सी. डा. प्रीति यादव ने बताया कि यहाँ मरीजों का मुआयना करने के ऐसे प्रबंध किये गए हैं जिससे डाक्टर और मरीज की आपसी दूरी ज्यादा होने के कारण पीपीई किटें भी कम प्रयोग में आएं। इस के अलावा मरीजों के टैस्ट करने के लिए नमूने लेने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
डा. यादव ने बताया कि जिला सेहत अफसर डा. शैली जेतली की निगरानी में यहाँ 3 रुरल् मैडीकल अफसरों सहित अन्य डाक्टरों और पैरा मैडीकल की टीमें तैनात की गई हैं। इस मौके जिला सेहत पर परिवार भलाई अफसर डा. जतिन्दर कांसल, डी.एच.ओ. डा. शैली जेतली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15