शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)ढली बस अड्डे में हरेक बस का स्टॉपेज प्वाइंट होगा। यहां पर ऊपरी शिमला को जाने वाली और वहां से आने वाली सभी बसों के लिए स्टॉपेज होगा। यहां बस आकर रुकेगी और लोगों को पता होगा कि कहां के लिए किस काउंटर पर बस रुकेगी और कितने बजे पहुंचेगी। सामान्य रूप से बसों को आईएसबीटी से ही पहले की तरह चलाया जाएगा और ढली में केवल उनका कुछ देर का स्टॉपेज होगा। यहां से लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि पहले बसों के आने व जाने के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं थी और न ही कोई ऐसा स्टॉपेज प्वाइंट ही था। एचआरटीसी की इस संबंध में कमेटी बनाई गई है, जिसने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को इस कमेटी की बैठक में पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की गई है, क्योंकि प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी इसे लेकर मामला उठाया है। उनका कहना है कि यहां पर केवल स्टॉपेज के लिए ही बसों को रोका जाए। वह लोग इसमें विरोध पर भी उतरे हैं। ऐसे में एचआरटीसी ने साफ कर दिया है कि ऊपरी शिमला के लिए किन्नौर तक जाने को जो बस आ रही है, वो आईएसबीटी से ही चलेगी। वहीं, करसोग के लिए भी पहले की तरह ही बसें वहां से चलेंगी,
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9