नाहन। वीरवार सायं 5:00 बजे के बाद एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा शहर का निरीक्षण करने निकले। इस औचक निरीक्षण के पीछे मुख्य लॉकडाउन और कर्फ्यू में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों को मौके पर पाए जाना था। सादे लिबास में खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए पुलिस प्रमुख ने पूरे शहर का निरीक्षण किया। हालांकि इस औचक निरीक्षण में अधिकतर पुलिस पोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात मिले। मगर कुछ ऐसे पेट्रोलिंग पवाइंट भी थे जहां पुलिस जवान मौके पर नहीं थे। इस पर जिला पुलिस कप्तान के द्वारा कड़ा संज्ञान भी लिया गया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी बड़े एरिया में पेट्रोलिंग भी करनी होती है। बावजूद इसके जिला पुलिस प्रमुख के द्वारा कैंट रोड से लालटेन चौक तक के पेट्रोलिंग पर तैनात कर्मियों का ब्यौरा भी एसपी सिरमौर द्वारा सदर एसएचओ से लिया गया। बता दें कि एसपी सिरमौर पहले भी कई बार सादे लिबास में थाने पुलिस चौकी व पुलिस पोस्ट आदि जांचने जा चुके हैं!
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6