नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) जिला सिरमौर के नाहन-कालाआंब मार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया। पंजाब रोड रोडवेज की यात्रियों से भरी एक बस सामने से आ रहे एक बड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।हादसे के बाद ट्रक चालक भीतर ही फंसा रहा। बस की सवारियों और अन्य लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया। उसके बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। हादसा आंबवाला के समीप पेश आया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6