नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):– सिरमौर जिला भाजपा के संगड़ाह मंडल ने बूथ स्तर पर संविधान गौरव अभियान शुरू कर दिया है भाजपा मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम की शुरुआत बूथ नंबर 34 के अरट गांव से की गयी। इस बूथ स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला प्रवक्ता मेलाराम शर्मा को मुख्य प्रवक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया । अरट बूथ पर आयोजित संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने बताया कि संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को तत्कालीन कांग्रेस सरकारों द्वारा बार-बार अपमानित और प्रताड़ित किया जाता रहा और उन्हें मंत्री पद से भी हटवा दिया गया और बाद में चुनाव लड़ने के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें चुनाव हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 76000 से अधिक वोट इनवेलिड घोषित करवा कर उन्हें अनैतिक तरीके से हरवाया गया। जिला भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि देश में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के दौरान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भारतीय संसद में लगाकर उन्हें गौरवान्वित किया गया और बाद में मोदी सरकार के दौरान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न के पुरस्कार से सम्मानित करके संविधान निर्माता को सही मायने में सम्मान दिया गया वरना कांग्रेस सरकारों द्वारा उन्हें बार-बार अपमानित और प्रताड़ित किया जाता रहा । इस मौके पर संगड़ाह मंडल के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस सरकारों द्वारा भारतीय संविधान में बार-बार संशोधन करके और वर्ष 1975 में देश में इमरजेंसी लगाकर भारतीय संविधान का अपमान किया जाता रहा और संविधान को की धज्जियां उड़ाई गई । बलवीर ठाकुर ने कहा कि भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार यदि सही मायने में देश के गरीब, पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को विकास की राह पर चलने का मौका दिया तो केवल भाजपा सरकारों के कार्यकाल में दिया गया और भारतीय संविधान का गौरव बढ़ाया गया । उन्होंने कहा कि संगड़ाह मंडल द्वारा प्रत्येक बूथ पर संविधान गौरव अभियान कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा और आम लोगों में भाजपा सरकारों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान के प्रति किए गए आदर और सत्कार के बारे में आम लोगों में जागृति पैदा की जाएगी और कांग्रेस नेताओं के झूठे संविधान बचाओ अभियान का पर्दाफाश किया जाएगा । अरट के बूथ अध्यक्ष वेद प्रकाश पुंडीर ने इस मौके पर आए अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Breakng
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
- सिरमौर पुलिस की स्मैक और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- सांसद सुरेश कश्यप ने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- करियर एकादमी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार
- जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 7 दिनों के भीतर करवाएं दर्ज- उपायुक्त
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
Friday, May 16