डीपू होल्डरों के साथ खाद्य मंत्री द्वारा मीटिंग
डीपू होल्डरों का बीमा करवाने सम्बन्धी मामला भारत सरकार के पास पुरज़ोर तरीके से उठाया जाएगा-आशु
चंडीगढ़। पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने आज यहाँ अनाज भवन चंडीगढ़ में राज्य के विभिन्न डीपू होल्डर यूनियनों के मुखियों के साथ कपूरथला और अमृतसर के कत्थूनंगल के अधीन आते गाँव रामदीवाली हिंदुआं में घटीं घटनाओं के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मीटिंग की गई।
श्री आशु ने मीटिंग की शुरूआत में कपूरथला और अमृतसर के कत्थूनंगल के अधीन आते गाँव रामदीवाली हिंदुआं में घटीं घटनाओं पर अफ़सोस ज़ाहिर किया और आशा अभिव्यक्त की कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे।
इस मौके पर बोलते हुए श्री आशु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार डीपू होल्डरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा वचनबद्ध है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना स्कीम के अधीन ए.ए.वाई. और पी.एच.एच. कैटेगिरी को 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूँ और एक परिवार को एक किलो दाल का वितरण 3 महीनों के लिए एकसाथ मुफ़्त दी जा रही है, वितरण सम्बन्धी खाद्य मंत्री ने जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि राज्य के समूह जि़ला खाद्य एवं सिविल सप्लाई अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि यदि कोई लाभपात्री के स्तर पर झगड़ा होने का अंदेशा हो तो वह अपने जिले के एस.एस.पी. को राशन के वितरण के दौरान सुरक्षा के तौर पर पुलिस की तैनाती किए जाने संबंंधी विनती कर सकते हैं। इसके अलावा अनाज के वितरण के मौके पर विजीलैंस कमेटी के सदस्यों की हाजिऱी भी यकीनी बनाई जाए।
श्री आशु ने कहा कि इसके अलावा विभाग द्वारा भी डीपू होल्डरों की सुरक्षा के मद्देनजऱ पंजाब राज्य के समूह एस.एस.पीज़ / पुलिस कमिश्नरज़ को भी पत्र भेजा जा रहा है, कि अगर उनको भी अनाज वितरण के मौके पर कोई गड़बड़ी होने की सूचना मिले, तो वह पुख़्ता सुरक्षा प्रबंधों का प्रबंध करें।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कपूरथला में घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भी जि़ला प्रशासन को अनाज वितरण के मौके पर सुरक्षा प्रबंध करने के आदेश दे दिए गए थे।
इस मौके पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनवरी, फरवरी 2020 महीनों के दौरान जिन खपतकारों के कार्ड ख़ारिज किए गए हैं, वह डीपू होल्डरों द्वारा नहीं बल्कि जाँच के दौरान विभागीय हिदायतों /मापदंडों के अनुसार ही रद्द किए गए हैं और इसमें डीपू होल्डरों की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि कार्डों को दुरूस्त करने का काम निरंतर जारी रहता है।
श्री आशु ने इस मौके पर यह भी स्पष्ट किया कि अगर लाभपात्री का कार्ड काटा गया है और उसे लगता है कि उसका कार्ड गलत काटा हुआ है, इस स्थिति में जि़ला खाद्य एवं सिविल सप्लाई अधिकारियों को आवेदन देकर अपना कार्ड फिर बनवा सकता है।
श्री आशु ने डीपू होल्डरों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गईं हिदायतों के अनुसार समय-समय पर हाथ साफ़ रखने के लिए ज़रूरत के अनुसार पानी और साबुन अपने पास ज़रूर रखने की भी अपील की।
डीपू होल्डरों की माँगों सम्बन्धी राज्य प्रधान श्री सुरिन्दर सिंह शिन्दा, लुधियाना ने श्री आशु को अवगत करवाते हुए कहा कि कोविड -19 महामारी के दौरान गरीब लोगों को बाँटी जा रही गेहूँ / अनाज में आ रही दिक्कतों संबंधी अवगत करवाया और इनको जल्द हल करने की माँग की।
श्री आशु ने डीपू होल्डरों की सभी माँगों को बहुत ध्यान से सुना।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान डीपू होल्डरों द्वारा मुख्य तौर पर जो माँगें उठाई गईं थीं, उनमें से पहली माँग के अनुसार उनको मुफ़्त सैनेटाईजऱ, मास्क और दस्ताने मुहैया करवा दिए गए थे, परंतु यदि किसी जगह अभी तक नहीं मुहैया करवाए गए हैं, तो उन डीपू होल्डरों को मास्क /सैनेटाईजऱ जारी करवाने सम्बन्धी काम में और तेज़ी लाने के आदेश दिए।
आखिर में उन्होंने डीपू होल्डरों का बीमा करवाने सम्बन्धी मामले पर बोलते हुए कहा कि यह मामला भारत सरकार के पास पुरज़ोर तरीके से उठाया जाएगा और इस सम्बन्धी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14