नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- सिरमौर जिले के संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर एक निजी बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज सुबह हरिपुरधार से संगड़ाह की ओर आ रही मीनू कोच नामक बस डूम का बाग क्षेत्र के पास पहाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
घायलों में शामिल कुछ यात्रियों ने बताया कि ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने स्थिति को संभालते हुए बस को सड़क के ऊपरी हिस्से में पहाड़ी से टकरा दिया। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद कुछ घायल यात्रियों को संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, पुलिस थाना संगड़ाह के मुख्य आरक्षी का कहना है कि अभी तक इस मामले की कोई आधिकारिक जानकारी उन्हें नहीं मिली है।