-बीज के नमूने, बिल बुक और अनय दस्तावेज कब्जे में ले कर पुलिस मामला दर्ज करवाया
लुधियाना/चंडीगढ़। एक किसान की तरफ से डिप्टी कमिश्नर लुधियाना को की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कृषि और किसान भलाई विभाग, लुधियाना ने आज पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक के सामने पड़ते बराड़ बीज स्टोर पर छापेमारी की, जहाँ से कि बीज के नमूने, बिल बुक और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले कर पुलिस मामला दर्ज करवाया गया है।
इस सम्बन्धित प्रैस नोट जारी करते हुए मुख्य कृषि अफसर डा. नरिन्दर सिंह बैनीपाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग -अलग किसान जत्थेबंदियों की तरफ से शिकायतें की जा रही थी कि इस स्टोर के मालिक की तरफ से किसानों को अधिक रेट पर जाली बीज बेचे जा रहे हैं। इस संबंध में एक किसान की तरफ से डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल को लिखित शिकायत भी की गई थी, कि उसे पी.आर.128 किस्म 200 रुपए प्रति किलो बेची गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने इस शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए मुख्य कृषि अफसर को हिदायत की थी, जिस पर आज कृषि विभाग की टीम की तरफ से छापेमारी करके पी.आर.128, 129 किस्मों, काटे गए बिलों की बड़ी संख्या में बिल बुक बरामद की गई और मौके पर प्राप्त सभी बीजों के नमूने लिए गए। इस सम्बन्धित पुलिस की तरफ से धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई है।
डा. बैनीपाल ने बताया कि किसी भी डीलर को गैर मानक खाद, बीज और कीटनाशक दवा किसानों को सप्लाई नहीं करने दी जायेगी और दोषी पाए गए डीलरों खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे गेहूँ के नाड़ को आग ना लगाएं। इस नाड़ से या तो पशुओं की चारा बना लिया जाए या फिर इस को जमीन में बाह दिया जाये। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पनीरी की लगवाई का समय 10 मई के बाद और धान की रोपाई का समय 10 जून के बाद निर्धारित कर दिया गया है। किसान इससे पहले पनीरी और धान की लगवाई से गुरेज करें।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14