नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज शिलाई के समीप पशमी गांव में महासु महाराज मंदिर की शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) के दौरान पूजा-अर्चना में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है इसके साथ लगता उत्तराखंड भी देवी-देवताओं के नाम से विश्व विख्यात है। इसी कड़ी में आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पशमी गांव में महासू महाराज मंदिर की शिखा पूजन के अवसर पर उत्तराखंड के हनोल में महासू महाराज तथा उनके पांच डोरिए पशमी गांव में शिखा पूजन पर पधारे। इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि आने वाले समय में चालदा महाराज भी पशमी गांव में पधारेंगे तथा यहां बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महासू महाराज के साथ पधारे पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) की प्रक्रिया पूर्ण की। इस दौरान महासू महाराज मंदिर कमेटी पशमी ने कार्यक्रम में पधारे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुख राम चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त दंडाधिकारी सिरमौर एल आर वर्मा, पूर्व विधायक अजय बहादुर, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, राजकुमारी जुब्बल दिव्या कुमारी सहित अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा को टोपी शॉल व डांगरा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वैशाख संक्रांति के उपलक्ष्य पर प्रातः दस बजे उत्तराखंड के बाबर जौनसार से पहुंचे चार भाई महासू के डरिआ व मंदिर की शिखा पूजन दोपहर एक बजे तक चला जिसके बाद पश्मी पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं ने महासू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जौनसार से पहुँचे इन्दाउ दाईचारे व महासू समिति पश्मी ने बाहर से आए प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह , उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री , सांसद शुरेश कश्यप , उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान ,सूखराम चौधरी, पूर्व विधायक बलदेव तोमर , जुब्बल रियासत के राजा की वंशज राजकुमारी दिव्या , सिरमौर रियासत के वंशज व पूर्व विधायक कुँवर अजय बहादुर , जिला के अधिकारी व क्षेत्र के मौजिज लोगों सहित हजारों की संख्या में पश्मी पहुँचे श्रद्धालुओं का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया। मंदिर प्रतिष्ठा के बाद कार्यक्रम में पहुँची रानी प्रतिभा सिंह ने बताया कि चालदा महासू महाराज एक वर्ष के प्रवास पर पश्मी रहेंगे, महासू देवता के प्रति लोगो की आस्था का आशीर्वाद प्राप्त होगा, उंन्होने चालदा महाराज के आगमन से पहले तैयार हुए भव्य मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुँचने पर अपना सौभाग्य बताया।
प्रदेश उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि नवम्बर माह में चालदा महासू महाराज विधानसभा शिलाई प्रवास करेंगे और एक वर्ष तक पश्मी मे ही विराजमान रहेंगे, हिमाचल के अंदर चार भाई महासू देवता की बहुत मान्यता है, उंन्होने कहाँ कि महासू महाराज के मंदिर स्थापना का साक्षी बनना गर्व की बात है, तथा शिलाई को एक बस अड्डा देने का आश्वासन दिया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि चालदा महाराज के पश्मी आगमन पर सरकार व प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाएगी, जिसमे अच्छी सड़क, पार्किंग की व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, पानी की पूर्ति, बिजली व अन्य सभी व्यवस्था पर सरकार व प्रशासन खुद नजर बनाए इखेगा।
महासू मंदिर हनोल देव माली नारायण चंद जोशी ने बताया कि महासू मूल थान हनोल को उत्तराखंड सरकार पांचवें धाम के रूप में विकसित कर रही है , महासू देवता एक नहीं बल्कि चार देव का एक नाम है , मेहन्द्रथ में वाशिक महाराज , पावसी महाराज ठडियार , बोथा महासू हनोल व चालदा महासू महाराज जौनसार के दसउ खत से लाए गए डोरिए की पूजा के साथ मंदिर स्थापना की गई,