नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):– उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एवं पारंपरिक तीन दिवसीय बैसाखी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। इस सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों और बॉलीवुड फेम गायकों ने सुरों और नृत्य की ऐसी छटा बिखेरी कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज ने “कहना ही क्या…” गीत से की, जिसके बाद उन्होंने “देवा शिरगुला”, “खोड़ा बांठिया नजारा”, “जलेबी खानी नाथु भाई री” और “ऐसी मुझरे जोगी जवाना” जैसे पहाड़ी व बॉलीवुड गीतों से समां बांध दिया। गीता की आवाज और अदायगी ने हर आयु वर्ग के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
‘पिंक पलाजो’ फेम किशन वर्मा ने “कांडा चूटा कुमरो रा”, “चुड़पूरा”, “गिरिये रो पानी” जैसी हिट नाटियों से जबरदस्त प्रस्तुति दी। वहीं, तान्त्रा बॉयज ने “राजगढ़ मेला लागा रे”, “भोईनदी बैठ ली छोटी सालिए”, “बेलुए बुरा आया जमाना”, “टेंशन नहीं लेने का” जैसे गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। Strings & Soul की “कजरा मोहब्बत वाला”, “सादगी तो हमारी जरा देखिए” जैसी प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरीं।
साथ ही, लोकप्रिय गायक डा. गगन ने हिंदी और पहाड़ी तरानों से न केवल दर्शकों को, बल्कि मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार उमेश शर्मा, देवेन्द्र शास्त्री, विवेक शर्मा, दिनेश आर्य, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम ठाकुर सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे। प्रथम सांस्कृतिक संध्या ने राजगढ़ मेले की शुरुआत को अविस्मरणीय बना दिया और क्षेत्रीय संस्कृति के रंगों को बिखेरते हुए मेले में नई ऊर्जा का संचार किया।