नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) :- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम विशेष थीम पर आधारित था “आवर पावर, आवर अर्थ’ कार्यक्रम का उद्देश्य क्षय होने वाले ऊर्जा स्त्रोतों को भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाने के प्रति जागरूक करना है।
आयोजन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस महत्वपूर्ण दिन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था और इस बात पर जोर दिया गया कि हम अपने आस-पास के वातावरण को कैसे साफ रख सकते हैं और अपने पर्यावरण की रक्षा कैसे कर सकते हैं। एक प्रश्नावली प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे गए।
जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान: सीडार हाउस, कक्षा 8 से आरव पुंडीर
द्वितीय स्थान: पाइन हाउस, कक्षा 7 से मयंक ठाकुर
तृतीय स्थान: ओक हाउस, कक्षा 7 से नौमान
वरिष्ठ वर्ग:
प्रथम स्थान: चिनार हाउस, कक्षा 10 से रोहन
द्वितीय स्थान: सीडार हाउस, कक्षा 12 से आदित्य दत्त शर्मा
तृतीय स्थान: पाइन हाउस, कक्षा 12 से धीरज
विद्यालय की निदेशक देविंदर साहनी ने अपने संदेश में कहा कि हम विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से पार्यावरण के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकते है , हमें बडे़ कार्य करने की आवश्यकता नहीं होती जिस कार्य को करें उसमें पारदर्शिता लाकर अनेक परिवर्तन कर सकते है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्नी बी जोश ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों से बनता है तथा उनकी सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम को आकर्षक बना देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी व पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है तथा हम सबको इसके लिए मिलकर कार्य करना है
विद्यालय के चैयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को उचित मंच प्रदान करता है तथा एक छत के नीचे ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़।