नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैैरथ):- नाहन में जिला सिरमौर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने जारी प्रेस बयान के माध्यम से बताया कि 5 मई को पांवटा साहिब जामनिवाला स्कूल के समीप बांकुवा मैदान में अंडर 10 और अंडर 12 आयु वर्ग के लड़कों व लड़कियों के ट्रायल होने सुनिश्चित हुए हैं।
ट्रायल से चुने हुए प्रतिभागी 10 मई को बिलासपुर में होने जा रही राज्य स्तरीय एथेलेटिक मीट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि अंडर 10 प्रतिभागियों के लिए 30 मीटर दौड़, ब्रॉड जंप, बॉल थ्रो और किड जैवलियन आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
जबकि अंडर 12 के प्रतिभागियों के लिए 60 मीटर दौड़, ब्रॉड जंप, बॉल थ्रो और किड जैवलियन आदि प्रतियोगिताएं शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को आयु प्रमाण साथ लाना होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि निडजैम प्रतियोगिताएं जुलाई अगस्त माह में आयोजित की जाएंगीं।