नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैैरथ):– मां भंगायणी मेला हरिपुरधार के दौरान आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार की टीम ने गेहल ए टीम को हराकर 51000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में उत्तरी भारत से उच्च स्तर की 6 टीमों ने भाग लिया। भारत के लिए दो बार खेल चुके रोहड़ू के खिलाड़ी अक्षय काप्टा को वॉलीबॉल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और उन्हें बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी देकर नवाजा गया। दूसरी ओर कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण कैंथल हरियाणा और मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार के बीच नहीं हो सका इसलिए 51000 और 31000 का प्रथम और द्वितीय पुरस्कार दोनों टीमों में बराबर बांटकर प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी हरियाणा से आई कैथल की टीम को दे दी गई जबकि द्वितीय पुरस्कार की ट्रॉफी स्थानीय टीम मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार को दी गई।
मां भंगायणी मेला हरिपुरधार के दौरान यह पहला मौका था जब मेले में आए हजारों लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को देखने का मौका मिला। मां भंगायणी मेला कमेटी हरिपुरधार के महासचिव बलवीर ठाकुर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।