नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैैरथ):- जिला सिरमौर भाजपा के प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना और राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत आतंकवाद के मंसूबों को नाकाम करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करके भारतीय सेना ने हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
मेलाराम शर्मा ने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन अगर कोई राष्ट्र या संगठन भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो उसे करारा जवाब देना भी हम भलीभांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नेतृत्व ने इस ऑपरेशन के ज़रिए दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा पार किए बिना ही जिस तरह से आधी रात को आतंकियों के पाकिस्तानी ठिकानों को ध्वस्त करने का कारनामा किया है उस से भारतीय सेवा की दक्षता और शौर्य का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है । मोदी सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में भी अब कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही।
मेलाराम शर्मा ने सेना के जवानों और अधिकारियों को नमन करते हुए कहा कि उनके साहस, शौर्य और समर्पण ने देशवासियों के मन में गर्व और आत्मविश्वास की भावना को और भी प्रबल किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम से इस ऐतिहासिक अभियान ने युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया है तथा यह संदेश दिया है कि भारत अब केवल कहता ही नहीं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर ठोस निर्णायक कदम भी उठाना जानता है।
मेलाराम शर्मा ने बताया कि जिन आतंकवादियों ने पुलवामा कायरता हमले में हिंदुस्तान की महिलाओं के मस्तक का सिंदूर मिटाया था, उसी के जवाब में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करके न केवल प्रभावित परिवारों के आंसू पोंछने का काम किया है अपितु पूरे विश्व को यह संदेश भी दिया है कि यदि कोई भारत की अस्मिता पर हाथ डालने का प्रयास करेगा तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस समय पूरा राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है और समूचा राष्ट्र चट्टान की तरह नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।