नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- राजगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के निवासियों ने मंगलवार को एसडीएम राजगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में डीएवी स्कूल तक एम्बुलेंस रोड के निर्माण की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने किया।
वार्ड निवासी विमला देवी ने बताया कि उनके पति को हार्ट अटैक आया था। सड़क की सुविधा न होने के कारण उन्हें समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और उनकी मृत्यु हो गई। इसी वार्ड की निर्मला गाजटा ने बताया कि उनके पति किडनी रोग से पीड़ित थे और उन्हें कुर्सी पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा। दुर्भाग्यवश, उन्हें भी समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई और उनकी भी मौत हो गई।
वार्ड की अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्हें भारी सामान स्वयं उठाकर ले जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस रोड के निर्माण से मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सुविधा होगी और आपातकालीन परिस्थितियों में जानें बचाई जा सकेंगी।
एसडीएम राजगढ़ ने प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन प्राप्त कर उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।