
नाहन। उपायुक्त आर.के परूथी ने कहा कि स्वस्थ समाज राष्ट्र का एक अमूल्य मानव संसाधन होता है और स्वस्थ शरीर से प्रगतिशील देश का निर्माण होता है। जब व्यक्ति शारिरीक तौर पर सक्षम होगा तो समाज और राष्ट्र अपने आप सक्षम और सबल बनेगें। उपायुक्त ने यह बात आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से राष्ट्र व्यापी ‘फिट इंडिया मुवमैंट’ लांचिग के दौरान जिला मुख्यालय पर बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद कही। उन्होने कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रहने के कार्यकलापो को अवश्य शामिल करना चाहिए। विभिन्न तरह की आऊटडोर और इन्डोर खेले, योगाभ्यास, नृत्य व अन्य कलाऐ व्यक्ति को हमेशा नई स्फूर्ती और ऊर्जा से ओत-प्रोत रखने में अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उपायुक्त ने अभिभावकों का आहवाहन किया कि वे अपने बच्चों को बाल्यकाल से ही इस तरफ अपना रूझान बढाने के लिए प्रेरित करें। दूरदर्शन पर फिट इंडिया मुवमैट की लाईव लांचिग के मौके पर बचत भवन में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने की बात उपायुक्त ने कही ताकि वे अपने सरकारी कार्यो के निष्पादन को और बेहतर करने में सक्षम हो सके। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, एसडीएम पच्छाद रामेश्वर दत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।