
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में इंटर-स्टेट पुलिस अधिकारियौ के साथ आज विषेश बैठक जिला पुलिस अधिक्षक अजय कृश्ण षर्मा की अध्यक्षता में की गई ताकि अपराधियों पर अंकुष लगाया जा सके! यह जानकारी देते हुए षर्मा ने बताया कि देवभूमि हिमाचल में अपराधों से निपटने के लिए अब हिमाचल पुलिस पडोसी राज्यों की पुलिस के साथ मिल कर काम करेगी जिस में उत्तराखण्ड व हरियाणा के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया! षर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिला सिरमौर के अधिकारियों ने भी भाग लिया और बार्डर एरिया से संबंधित विभिन्न विषयों पर बात हुई जिस में ड्रग, वन, शराब तस्करी, अवैध खनन आदि समस्याएं शामिल थी। उन्होंने कहा कि बैठक में सहमति बनी कि क्षेत्रों से सूचनाएं एक-दूसरे के साथ सांझा करें ताकि अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों से लाभ न उठा सके और साथ मिलकर काम करे। उन्होंने कहा इस प्रकार के आपसी सहयोग से अपराधियों को पकडने में पूरी सहायता मिलेगी।