कैबिनेट मंत्री ने गांव ढोलनवाल के स्टेडियम की चार दिवारी के लिए दिया 4 लाख रुपए का चैक
कहा, कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में नौजवानों के स्व-रोजगार के लिए ई-सैल्फ इंप्लायमेंट प्रोग्राम शुरु
होशियारपुर/चंडीगढ़। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि युवाओं की तरक्की को लेकर पंजाब सरकार बहुत गंभीर है और समय-समय युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर काम कर उन्हें बेहतर अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। वे आज गांव ढोलनवाल में गांव की पंचायत को स्टेडियम की चार दिवारी के लिए 4 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव के नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति रु चि दिखाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने गांव के नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रु चि दिखाएं क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से नौजवानों के लिए रचनात्मक माहौल बनाया जा रहा है ताकि नौजवानों को शिक्षा व शारीरिक पक्ष से विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में बनाए गए खेल स्टेडियमों का उद्देश्य भी तंदुरु स्ती का संदेश देना है ताकि हर आयु का व्यक्ति व महिलाएं इन स्टेडियमों का लाभ ले सकें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के चलते पंजाब सरकार की ओर से जिले में नौजवानों के स्व-रोजगार के लिए ई-सैल्फ इंप्लायमेंट प्रोग्राम शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि जो प्रार्थी अपना काम धंधा शुरु करने के लिए कर्जा प्राप्त करना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से अलग-अलग विभागों से उनकी स्व रोजगार योजनाओं संबंधी कर्जे के आनलाइन लिंक तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि ई-सैल्फ इंप्लायमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रार्थी डी.बी.ई.ई. होशियारपुर के फेसबुक पेज पर इस लिंक पर कर्जे के लिए आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त हुए इन प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को सौंप दिया जाएगा, जिस पर तुरंत कार्रवाई करनी यकीनी बना कर नौजवानों को अधिक से अधिक स्व-रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर सरपंच श्री आत्मा राम, श्री सुनील कुमार, श्री अमनदीप, श्री चरणदास, श्री नरिंदर कुमार, श्री जगदीप सिंह, श्री रणजीत सिंह, पंच जरनैल सिंह, पंच कुंदन सिंह, श्री हरपाल सिंह, श्री मनिंदर सिंह, श्री लक्की, श्री जसपाल सिंह के अलावा अंबेदकर स्पोर्टस क्लब ढोलनवाल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15