चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर नौकरियां देकर उन गरीब परिवारों के घरों में दीपक जलाने का काम किया है, जिनमें वर्षों से अंधेरा था। इसके अतिरिक्त, सरकार ने गरीबों के घरों में शौचालय एवं गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का भी कार्य किया है और आने वाले समय में हर रसोई में नल से जल पहुंचाने की योजना है।
मुख्यमंत्री आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के 11वें दिन सोहना हलके की ऐतिहासिक शिव नगरी तावड़ू में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के फार्म अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्रों पर जाकर भरें। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत 6000 रुपये वार्षिक की सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार समृद्ध होगा तो समाज समृद्ध होगा, समाज समृद्ध होगा तो हरियाणा समृद्ध होगा और देश समृद्ध होगा, यही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 21वीं सदी में नवभारत निर्माण का संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस बात के लिए भी आभार व्यक्त किया कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की हरियाणा से शुरुआत करने के बाद उन्होंने कल फिर से राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की हरियाणा से शुरुआत की है। हरियाणा के विभिन्न जिलों में 10 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों की शुरुआत प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से डिजिटल लिंक के माध्यम से की थी और इस प्रकार प्रधानमंत्री फिर एक बार हरियाणा के लोगों से सीधा जुड़े थे।
उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री 8 सितंबर को रोहतक में पधार रहे हैं और हरियाणा के लोगों को फिर एक बार अपना संदेश देंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर तथा भाजपा नेता श्री संजय सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण बेदी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, ओएसडी श्री अमरेंद्र सिंह एवं भूपेश्वर दयाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1