स्मार्ट राशन कार्ड धारकों व प्रवासी मजदूरों को सुचारु ढंग से किया जा रहा है अनाज का वितरण: डिप्टी कमिश्नर
कहा, एकजुटता से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में साबित होगा मिशन फतेह
होशियारपुर/चंडीगढ़। जिले में जहां स्मार्ट कार्ड धारकों व प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान नि:शुल्क अनाज की सुविधा दी जा रही है, वहीं कोविड-19 के मद्देनजर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहलकदमी के चलते शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत सावधानियां अपनाते हुए अनाज का सुचारु तरीके से वितरण किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कोविड लॉकडाउन के दौरान स्मार्ट कार्ड धारक जरुरतमंद परिवारों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पहले ही लाभ दिया जा रहा है, जबकि अब आत्म निर्भर भारत स्कीम के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को भी नि:शुल्क राशन मुहैया करवाने की शुरुआत की जा चुकी है।
श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिले में 1,96,113 स्मार्ट राशन कार्ड धारकों में से 1,81,347 लाभार्थी परिवारों को राशन का वितरण कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत 1,03,560 क्विंटल गेहूं व 5400 क्विंटल दाल वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज 1900 लाभार्थी परिवारों को 1100 क्विंटल गेहूं व 57 क्विंटल दाल वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि इस अनाज वितरण के अंतर्गत गरीबी परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह गेहूं व एक किलो प्रति परिवार व प्रति माह दाल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अनाज अप्रैल से जून तक तीन महीनों का दिया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आत्म निर्भर भारत स्कीम के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क अनाज का वितरण शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत करीब 30,606 प्रवासी मजदूरों को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत प्रति परिवार 10 किलो आटा, एक किलो दाल व एक किलो चीनी वितरित की जा रही है। उन्होंने जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देस देते हुए कहा कि अनाज के वितरण के दौरान सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाए। इसके अलावा मास्क व सैनेटाइजर भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोरोना पर जीत प्राप्त करने के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है, इस लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि घरों से बाहर जाते समय सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथों को धोना बहुत जरुरी है व यह सावधानियां अपना कर कोविड-19 से बचा जा सकता है। उन्होंने उम्मीद प्रकट करते हुए कहा कि जल्द ही संयुक्त प्रयास से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में मिशन फतेह सफल साबित होगा।
जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर श्रीमती रजनीश कौर ने बताया कि जिले में 650 राशन डिपो के माध्यम से प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पहले ही अनाज का वितरण किया जा रहा है व अब आत्म निर्भर भारत स्कीम के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को अनाज वितरण की शुरुआत कर दी गई है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15