कोरोना पर नकेल कसने में सहायक साबित हो रहा है मिशन फतेह: डिप्टी कमिश्नर
– कहा, जागरुकता व सावधानी अपनाकर कोविड-19 पर पाई जा सकती है फतेह
– अब तक जिले के 126 मरीज कोरोना को दे चुके हैं मात, आज 316 सैंपलों की रिपोर्ट आई नैगेटिव
होशियारपुर। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किया गया मिशन फतेह कोरोना पर नकेल कसने में सफल साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज 316 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें सभी सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सैंपलों सहित जिले में अब तक लिए गए सैंपलों में 4449 सैंपल नैगेटिव आए हैं। इसके अलावा 126 मरीज कोरोना पर फतेह पा चुके हैं व तंदुरुस्त होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एक मात्र तरीका जागरुकता व सावधानियां अपनाना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर घर-घर जाकर जागरुकता पैदा करने के लिए ही मिशन फतेह की शुरुआत की गई है।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि हर जिला वासी का फर्ज बनता है कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह घरों से बाहर निकला जाए। उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करना बहुत जरुरी है व बिना मास्क के घर से बाहर न निकला जाए। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए सैनेटाइजर के प्रयोग के अलावा समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथ धोना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर विजय प्राप्त करने के लिए जन लहर की जरुरत है व मिशन फतेह यह जन लहर पैदा करने में सहायक साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन फतेह के अंतर्गत जागरुकता फैलाने के लिए जहां होम क्वारंटीन किए व्यक्तियों को जागरुकता भरपूर कोवा एप डाउनलोड करवाया जा रहा है, वहीं होम क्वारंटीन किए व्यक्तियों की चैकिंग के लिए टीमें भी तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों की चैकिंग के लिए टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को जुर्माना भी किया जा रहा है, इस लिए यह जरुरी बनाया जाए कि घर से बाहर जाने से पहले मास्क का प्रयोग जरुर किया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की भी मनाही है, इस लिए यदि कोई ऐसा करता सामने आया, तो उसको भी जुर्माना किया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि अब तक 5796 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 4449 नैगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 1187 सैंपलों की रिपोर्ट पैंडिंग है व 24 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा तौर पर 5 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक मरीजों की मौत हो चुकी है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6