
गोविंदगढ़ के युवा थे बेकरी में वर्कर, दुकान अभी भी खुली खौफ में शहर
और बहुत ही दुकानों में करते थे काम इनमें से कुछ के रिजल्ट आ गए हैं पॉजिटिव
नाहन। शहर में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर दुकानदार अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। यह वह दुकानदार है जिन की दुकानों में मोहल्ला गोविंदगढ़ जहां पर कोरोना के दर्जनों मामले पॉजिटिव आए हैं काम किया करते थे जिनमें कपड़े की दुकान है और ज्यादा रिस्क उस बेकरी की दुकान का है जिस पर इस मोहल्ला के 2 लोग काम किया करते थे।
यह बेकरी नाहन शहर के बड़ा चौक में है। दुकान के मालिक से जब पूछा कि क्या उन्होंने उनके वर्करों की जानकारी प्रशासन को दी है तो उन्होंने कहा क्या मैं दुकान बंद कर दूं। इस पर लोगों ने उन्हें कहा कि आप पहले प्रशासन को इस चीज की जानकारी दें।
कह सकते हैं कि यदि इस दुकान के युवक पॉजिटिव आ चुके हो या उनका रिजल्ट अभी आना हो तब तक न जाने कितने लोग इस दुकान से सामान ले चुके होंगे। ऐसे में शहर के अन्य हिस्सों में भी कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। अब प्रशासन को बड़ा सख्त रवैया अख्तियार करते हुए यह भी आदेश जारी करने होंगे कि जिन दुकानों में लोग काम करते थे वह खुद प्रशासन को अवगत कराएं! लोगों का आरोप है कि कई शहर के दुकानदार गोबिंदगढ मोहल्ला के निवासियों को अपने पास रखने की सूचना प्रशासन को दे नहीं रही है जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है! उन्होंने कहा कि अगर इस बारे प्रशासन सख्ती बरते तो उन सस्थानो की भी जांच की जा सकती है जहाँ भी गोबिंदगढ मोहल्ला के लोग काम कर रहे थे ताकि वहाँ काम करने वालो का भी कोरोना टैस्ट कराया जा सके!