
उन्होंने कहा कि गावँ में जाकर बिना सोशल डिस्टेन्स ओर बिना मास्क पहने भाजपा कार्यकर्ताओं का जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है । उन्होंने कहा कि बैठक में भीड़ इकट्ठा कर बीजेपी प्रत्याशी बलबीर चौहान के साथ खड़े लोग बिना मास्क पहने हुए नजर आए है । जबकि कोरोना ने सिरमौर में नाहन, पावँटा, शिलाई, रेणुका, हरिपुरधार तक दस्तक दी है तो इसके कारण हमारे रेणुका के ग्रामीण इलाकों में कोरोना कब तेज़ी से पहुंचे यह किसी को पता नही है ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा पिछले कल एक कार्यक्रम ग्राम पंचायत घाटों के गाँव लवाली मे हुआ जंहा पर बीजेपी के लोगों द्वारा भीड़ इकट्ठा की गई जो कि क्षेत्र के ग्रामीण लोगों के लिए खतरा बन सकता है ।
उन्होंने कहा कि रेणुका बीजेपी प्रत्याशी व उनके नेताओं को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए। छोटी सी लापरवाही भी हमारे ग्रामीण लोगो के लिए खतरा बन सकती है । ऐसे समय मे गावँ में जाकर भीड़ इकट्ठा करना सरासर गलत गए है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का नियमों को ताकत में रखते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ सबूतों के साथ FIR दर्ज करनी चाहिये ।
विनय कुमार ने कहा कि रेणुका कांग्रेस द्वारा भी 25 जुलाई व 26 जुलाई को लगातार दो दिन पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें रखी गई थी लेकिन कोरोना के मामले एकदम से सामने आने से रेणुका कांग्रेस कमेटी द्वारा इन बैठकों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
विधायक विनय कुमार ने प्रशासन द्वारा संगड़ाह गर्ल्स हॉस्टल को कोविड 19 का केंद्र बनाए जाने के फैसले का कड़ा विरोध किया । उन्होंने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल संगड़ाह में आबादी क्षेत्र के बीच है व नजदीक मिनी सचिवालय भी है जंहा पर लोगों का लगातार लगा रहता है ।इसलिए गर्ल्स हॉस्टल को कोविड 19 का केंद्र बनाना मूर्खता होगी और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है । संगड़ाह गर्ल्स हॉस्टल में कोविड सेंटर बनाने से क्षेत्र के लोगो को कोरोना का खतरा बढ़ सकता है इसलिए यह फैसला वापिस लिया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से सामने आने के बाद प्रदेश सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में सोचना चाहिये और प्रशासन व सरकार को इस पर गहन विचार विमर्श करना चाहिये। प्रशासन को सख्ती से नियम लागू करने चाहिए तथा नियमों के उल्लंघन में बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी कड़ी कारवाई कर FIR दर्ज की जानी चाहिए।