चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर- 26 में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिससे मंडी आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। बावजूद इसके चंडीगढ़ प्रशासन जर्जर सड़कों की दुदर्शा सुधारने के लिये कोई प्रयास नहीं कर रहा है। मंडी में पपीता सप्लाई करने वाले रतन सिंह ने बताया कि सड़क में गहरे गड्ढों से काफी परेशानी हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से रोड ठीक करने के लिये कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इधर बाइक सवारों व अन्य वाहन चालकों को भी इन गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। मंडी में आने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इन जर्जर सड़कों काे सही करना चाहिये।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9