चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर- 26 में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिससे मंडी आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। बावजूद इसके चंडीगढ़ प्रशासन जर्जर सड़कों की दुदर्शा सुधारने के लिये कोई प्रयास नहीं कर रहा है। मंडी में पपीता सप्लाई करने वाले रतन सिंह ने बताया कि सड़क में गहरे गड्ढों से काफी परेशानी हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से रोड ठीक करने के लिये कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इधर बाइक सवारों व अन्य वाहन चालकों को भी इन गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। मंडी में आने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इन जर्जर सड़कों काे सही करना चाहिये।
Breakng
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नाहन में योग शिविर आयोजित हुआ
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
Saturday, June 21