चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा निर्देशों के अंतर्गत पंजाब स्टेट सीड कॉर्पोरेशन आने वाले रबी के मौसम के दौरान बाढ़ से प्रभावित किसानों को गेहूँ की फ़सल के लगभग 25,000 क्विंटल उच्च स्तरीय बीज मुहैया करवाएगी, इस सम्बन्धी जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान की प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार तकरीबन 25000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सौ प्रतिशत फ़सल का नुकसान हुआ है। अंदाजऩ प्रति हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगभग एक क्विंटल बीज की ज़रूरत होती है। इसलिए राज्य सरकार ने पनसीड के द्वारा 25,000 क्विंटल बीज देने की व्यवस्था की है। नुकसान की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक ज़रूरत के अनुसार और बीजों का वितरण किया जायेगा।
बाढ़ प्रभावित गाँवों के किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूँ की फ़सल के उच्च गुणवत्ता वाले बीज जिसकी कीमत तकरीबन 3000 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग है। इस तरह तकरीबन 7.50 करोड़ रुपए की लागत वाले बीज प्रभावित किसानों को मुफ़्त मुहैया करवाए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यवाही का मुख्य मंतव्य संकट की घड़ी में किसानों के लिए सहायता के लिए हाथ बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की किस्में मुहैया करवाई जाएंगी क्योंकि किसानों की खड़ी फसलों के अलावा बाढ़ के पानी ने आगामी रबी के मौसम के लिए उनके द्वारा स्टोर किये गए बीजों को भी नष्ट कर दिया है।
इस कदम से जालंधर जि़ले के शाहकोट सब-डिविजऩ के लगभग 30 गाँवों के किसानों को सहायता मिलेगी जो गाँव पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित गाँवों के किसानों के हालातों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनको हर संभव सहायता दे रही है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विशेष गिरदावरी में हुए नुकसान का पता लगाने के बाद किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवज़ा दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को दी जाने वाली राहत को यकीनी बनाने के लिए कृषि विभाग को ज़रुरी निर्देश दिए गए हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9