चंडीगढ़। गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में 20 सितंबर को उत्तरी आंचलिक परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, केन्द्र शासित प्रदेश–जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली राज्य शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री इस बैठक के मेज़बान एवं उपाध्यक्ष होंगे। इस बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ दो मंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, प्रमुख सचिव एवं राज्य और केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पूर्व उत्तरी आंचलिक परिषद की बैठक वर्ष 2017 को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। वर्ष 1957 में संविधान के अधिनियम 1956 के अनुच्छेद 15-22 के तहत 5 आंचलिक परिषद स्थापित किए गए थे। राज्यपाल द्वारा दो मंत्री हर सदस्य राज्य से नामांकित किये जाते हैं। परिषद द्वारा केंद्र और राज्यों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है। परिषद एक मंच है जहां केन्द्र व राज्य एवं अंतर-राज्यीय विवादों को सुलझाया जाता है। आंचलिक परिषद में व्यापक स्तर के मामलों में जिनमें सीमा संंबंधित विवाद सुरक्षा, संरचनात्मक ढांचे से जुड़े विषय जैसे सड़कें, यातायात, कल-कारखाने, पानी, बिजली, वन, पर्यावरण, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, पर्यटन आदि विषयों पर चर्चा की जाती है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9