नाहन। 55-पच्छाद (अनुसूचित)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाले चुनाव के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने आज राजगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा भी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी नियमों के अनुसार स्ट्रांग रूम की व्यवस्था बनाए रखी जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
डॉ. आर.के. परूथी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की।
उन्होंने तदोपरान्त निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज.एस. पाटिल को निर्वाचन के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा, तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी सहित अन्य अधिकारी उपसिथत थे।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11