Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
    • किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
    • नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
    • बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
    • हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
    • पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Wednesday, July 9
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के नज़राने में वृद्धि की घोषणा
    हिमाचल प्रदेश

    मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के नज़राने में वृद्धि की घोषणा

    By Himachal VartaOctober 14, 2019
    Facebook WhatsApp

    सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
    कुल्लू।
    सप्ताह भर चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा आज हर्षोल्लास के साथ समाप्त हो गया। कुल्लू ज़िला के विभिन्न भागों से आए 281 देवी-देवताओं ने इस सांस्कृतिक उत्सव में भाग लिया।
    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू में समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए, कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले स्थानीय देवी-देवताओं के नज़राने को पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने देवताओं के दूरी भत्ता को 25 प्रतिशत बढ़ाने की भी घोषणा की।
    उन्होंने उत्सव में भाग लेने वाले देवताओं के साथ आए बजंतरियों के पारिश्रमिक को 15 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की तथा हरिपुर व मणिकर्ण दशहरा आयोजन राशि को 75 हजार से एक लाख रुपये, वशिष्ठ दशहरा उत्सव मनाने की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया है। उन्होंने कहा कि देवताओं के ‘गुर’ को अलग से एक हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है और प्रत्येक उत्सव में प्रदेश के लोग देवताओं के प्रति अपनी गहरी आस्था रखते हैं तथा देवताओं के आशीर्वाद के बिना प्रदेश के लोगों का जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग यहां की समृद्ध संस्कृति और रीति-रिवाजों को संजोए रखने के लिए बधाई के पात्र हैं। वर्तमान समय में पूरा विश्व एक वैश्विक गांव में बदल गया है तथा ऐसी स्थिति में भविष्य में पुरातन संस्कृति को संजोए रखना वास्तव में प्रशंसनीय है।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव स्थानीय लोगों को आजीविका उपलब्ध करवाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करवाने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा के इस सांस्कृतिक उत्सव को देखने के लिए विश्वभर से पर्यटक आते हैं तथा इससे पर्यटन को व्यापक बढ़ावा मिल रहा है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि कुल्लू दशहरा में कुछ नए आकर्षणों को जोड़ने के साथ-साथ इसके परम्परागत रूप को भी जीवित रखा जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ किए गए जल जीवन अभियान के अंतर्गत कुल्लू ज़िला में 32 परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिस पर 160 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू क्षेत्र में किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यों के लिए 38 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर से मनाली के बीच बनने वाले फोरलेन के कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग सुरंग को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव और रोहतांग सुरंग तक रोपवे बनाने के प्रयास जारी हैं।
    मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से प्रदेश में विजय दिलाने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक था।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटाकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो घाटी में आतंकवाद फैलने व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मुख्य कारण था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास तथा समृद्धि के नये युग का आरंभ होगा।
    उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने दशहरा आयोजन समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘गैलेंटरी सागा-बीआरओ’ पर वृतचित्र के पोस्टर तथा कुल्लू संस्कृति विकास मंच द्वारा ‘अटल स्मृतियां’ नामक स्मारिका का भी विमोचन किया।
    मुख्यमंत्री को वास्तुकार एवं पारंपरिक कथकुनी घर निर्माता विशेषज्ञ युवा लेखक राहुल भूषण द्वारा ‘इंडिजेनियस प्रेक्टिस सिस्टम इन वैस्ट्रन हिमालयाज़’ पर तुलनात्मक अध्ययन से संबंधित पुस्तक भी भेंट की गई।
    वन मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय दशहरा कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ठाकुर ने कुल्लू घाटी की देव संस्कृति के प्रति मुख्यमंत्री की गहरी रूचि के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल्लू दशहरा को एक अविस्मरणीय समारोह बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्या के दौरान अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए गए।
    लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए इंडोर स्टेडियम के रूप में परिवर्तित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में इस प्रकार का बदलाव लाया गया है कि इसमें इंडोर स्टेडियम की भांति रातभर या लोगों की इच्छानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।
    इस अवसर पर पूर्व सांसद व श्री रघुनाथ मंदिर के ‘छड़ी बरदार’ महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से अवगत करवाया।
    उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष दशहरा मेला समिति डाॅ. ऋचा वर्मा ने मुख्यमंत्री तथा इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्मन्नित किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस उत्सव के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि दशहरा में 331 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 281 देवी-देवताओं ने उपस्थित होकर दशहरा उत्सव की शोभा बढ़ाई।
    इस अवसर पर उपाध्यक्ष एचपीएमसी राम सिंह, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह भी उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री ने कुल्लू प्रेस क्लब का लोकार्पण किया
    इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के पत्रकारों की सुविधा के लिए बनाए गए प्रेस क्लब कुल्लू के भवन का भी लोकार्पण किया।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है और लोकतन्त्र की मजबूती और इसे बचाए रखने के लिए प्रेस का स्वतन्त्र और निष्पक्ष होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में पत्रकार कल्याणकारी योजना को लागू किया गया है ताकि जरूरत के समय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
    उन्होंने प्रेस क्लब भवन कुल्लू की चार दीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
    इस अवसर पर निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन, प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू धनेश गौतम, प्रेस क्लब, कुल्लू के सदस्य और विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ भी उपस्थित रहे।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
    • किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
    • नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
    • बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
    • हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.