
नाहन। जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए ‘समर्थ-2019’ कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जिला में 11 से 23 अक्तूबर, 2019 तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, विभागों और सभी भीड़ वाले जगहों में नुक्कड़ नाट्क व मॉक ड्रील, रैली, पेन्टिग प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, नारा लेखन के माध्यम से लोगों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण व जागरूक किया जा रहा है, जिसमें दालटा लोक कला मंच राजगढ़ व लोक कला मंच राजगढ के कलाकारों द्वारा अपने नाट्क के माध्यम से बताया कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन और जागरूकता से नुकसान को कम किया जा सकता है।
आपदा न्यूनीकरण प्रशिक्षक के अतंर्गत अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा के लिए राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अपरोण, डीएवी स्कूल राजगढ़, आईटीआई नाहन, आरवीएन हाई स्कूल ददाहु, राजकीय माध्यमिक स्कूल कटोला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में मॉक ड्रील के माध्यम से लोगों को आग से बचाव के गुर सिखाएं तथा बस स्टैंट नाहन, पांवटा साहिब के मेला मैंदान व पांवटा कॉलेज, राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु व रोहनाट के आंगनबाड़ी केन्द्र में नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से निपटने के संदेश दिए।
इस अवसर पर राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय नाहन में एनसीसी व एनएसएस के माध्यम से आपदा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने के बारे में जन जागरूकता रैली निकाली गई और छात्रों को इससे संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया ।