
नाहन। आज सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री हि० प्र० महेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर के साथ भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने अपनी विधानसभा के कोटला मांगण, काथली भरण, डिंबर ओर ठोड निवाड़ की जनसभाओं में भाग लिया।
महामंत्री चन्द्रमोहन ने कहा कि इस बार भाजपा पच्छाद में बड़े मतों से जीत हासिल करेगी महोने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इस बार किसी भी प्रकार का मुद्दा नही हैं। हिमाचल में भाजपा सरकार ने चौतरफा विकास किया है ।
उन्होंने कहा छोगटाली व कोटला बडोग उच्च विद्यालयों को जमा दो, दून देरिया स्कूल को स्तरोन्नत करके उच्च विद्यालय बनाने की घोषणा, जामन की सैर में पीएचसी खोलने का ऐलान, हाब्बन धमूण सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में लाने का एलान, डॉ. यशवंत सिंह परमार के गांव के लिए पक्की सड़क निर्माण के लिए दस लाख रुपये दिए, माध्यमिक पाठशाला जालग, प्राथमिक पाठशालाओं छरावल, नैना टिक्कर तथा लेऊ कुफर के लिए दो-दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण की भी घोषणा, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर 10 सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं , राजगढ़ क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या के निवारण के लिए 6.19 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी उठाऊ पेयजल योजना भी कार्यान्वित होगी ।
इस प्रकार का विकास केवल भाजपा सरकार में संभव है ।