नाहन। अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले-2019 के लिए जिला सिरमौर के कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चुना जाएगा।
यह जानकारी सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड एवं उपमण्डलाधिकारी(ना0) नाहन विवेक शर्मा ने देते हुए बताया किया कि जिला सिरमौर के कलाकारों को पहली बार ऑडिशन के माध्यम से योग्य कलाकारों का चयन किया जाएगा, जिससे कलाकारों के चयन में पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने बताया कि यह ऑडिशन सभी उपमण्डल स्तर पर आयोजित करवाए जाएंगे, जिसमें शिलाई एवं पांवटा साहिब के कलाकारों का ऑडिशन 22 अक्तूबर, 2019 को विश्राम गृह कफोटा मंे लिया जाएगा। संगडाह उपमण्डल के कलाकारों का ऑडिशन 23 अक्तूबर को कुबजा पवेलियन श्री रेणुकाजी में होगा व राजगढ़ उपमण्डल के कलाकारों का ऑडिशन 25 अक्तूबर को अम्बेडकर हॉल राजगढ में लिया जाएगा तथा नाहन व पच्छाद के कलाकारों का ऑडिशन जिला परिषद भवन नाहन में 29 अक्तूबर को होगा तथा उपरोक्त उपमण्डलों में किसी वजह से भाग न ले पाने वाले कलाकार भी 29 अक्तूबर को नाहन के जिला परिषद भवन में होने वाले ऑडिशन में भाग ले सकते है।
उन्होंने सभी इच्छुक कलाकारों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि व स्थल पर अपने आवेदन पत्र साथ लेकर आए।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Thursday, July 10