Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, May 10
    Himachal Varta
    Home»चण्डीगढ़»फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो के द्वारा रूहानी रंग में रंगा रूपनगर
    चण्डीगढ़

    फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो के द्वारा रूहानी रंग में रंगा रूपनगर

    By Himachal VartaOctober 18, 2019
    Facebook WhatsApp

    श्री गुरू नानक देव जी के जीवन फलसफे संबंधी राज्य भर में चलने वाले शो की स्पीकर पंजाब विधान सभा के.पी. राणा ने की शुरूआत
    चंडीगढ/रूपनगर।
    श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व सम्बन्धी जश्नों का यहाँ दरिया सतलुज के किनारे आधार बाँधते हुये स्पीकर पंजाब विधान सभा राणा कंवरपाल सिंह ने विशेष तौर पर डिज़ाइन किये फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो का आज देर शाम उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले के मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
    इस दौरान स्पीकर पंजाब विधान सभा राणा के.पी. सिंह ने बताया कि शो के दौरान श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उदासियों को चित्रित किया गया है। राज्य के विभिन्न स्थानों पर चार महीनों तक चलने वाले इस फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो के दौरान गुरू साहिब के धार्मिक सहनशीलता और भाईचारक साझ कायम करने की शिक्षाओं संबंधी लोगों को अवगत करवाया जायेगा।
    गुरू साहिब की शिक्षाओं संबंधी इस प्रोग्राम की श्लाघा करते हुये स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कहा कि मौजूदा धु्रवीकरण के माहौल में गुरू साहिब का सर्व सांझेदारी का संदेश फैलाने का यह उपयुक्त यत्न है। बहुत ही बारीकी से डिज़ाइन किया यह प्रोग्राम गुरू साहिब के जल, वायु और धरती को बचाने के सिद्धांत को भी चित्रित करता है।
    स्पीकर के.पी. राणा ने कहा कि गुरू साहिब द्वारा समाज की एकजुटता का दर्शाया सिद्धांत सामाजिक बुराईओं के खि़लाफ़ हमेशा मानवता का मार्गदर्शन बना रहेगा। उन्होंने सभी विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से अपील की कि इन धार्मिक समागमों को मिल कर मनाऐं।
    इस मौके पर बोलते हुये पर्यटन और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज्य भर में 550 साला प्रकाश पर्व समागमों की निजी तौर पर नजऱसानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही मान वाली बात है कि हमें अपने जीवन के दौरान गुरू साहिब का 550 साला प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
    उन्होंने बताया कि रूपनगर के अलावा राज्य के 10 जिलों होशियारपुर, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, मोगा, कपूरथला, श्री अमृतसर साहिब, तरन तारन और फिऱोज़पुर में से गुजऱते ब्यास और सतलुज दरियाओं में भी फ्लोईंग लाईट एंड साउंड शो करवाए जाएंगे। आज रूपनगर से इस की शुरुआत की गई है और 18 अक्तूबर को भी 02 शो शाम 07.00 बजे और इसके बाद दूसरा शो 08.15 बजे होंगे।
    उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर लोधी में 1 नवंबर से 12 नवंबर तक श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित मुख्य समागम करवाए जाएंगे और 4 नवंबर से समागम के आखिऱी दिन 12 नवंबर तक लगातार 9 दिन विशाल लाईट एंड साउंड शो गुरू साहिब के जीवन वृतांत पर रौशनी डालेगा। इसी तरह 19 और 20 अक्तूबर को जि़ला होशियापुर के गाँव टेरकियाना नज़दीक ब्यास दरिया में, 23 और 24 अक्तूबर को जि़ला लुधियाना के गाँव तलवंडी के नज़दीक सतलुज दरिया में, 30 और 31 अक्तूबर को जि़ला जालंधर के गाँव डगारा के नज़दीक सतलुज दरिया में, 1 और 2 नवंबर जि़ला गुरदासपुर के गाँव किशनपुर के नज़दीक ब्यास दरिया में, 3 और 4 नवंबर को जि़ला मोगा के गाँव चक्क बाहमणिया के नज़दीक सतलुज दरिया में, 5 और 6 नवंबर को जि़ला गुरदासपुर के कस्बा श्री हरगोबिन्दपुर के नज़दीक ब्यास दरिया में, 7 और 8 नवंबर को जि़ला जालंधर के गाँव इसमाईलपुर के नज़दीक सतलुज दरिया में, 10 और 11 नवंबर को जि़ला कपूरथला के गाँव मुंड कुल्ला के नज़दीक ब्यास दरिया में, 14, 15 और 16 नवंबर को जि़ला अमृतसर के गाँव बुढ्ढा थेह के नज़दीक ब्यास दरिया में, 18 और 19 नवंबर को चंडीगढ़ की सुखना झील में, 22 और 23 नवंबर को जि़ला तरन तारन के गाँव गगड़ेवाल और 26 और 27 नवंबर को गाँव धून्दा के नज़दीक ब्यास दरिया में और 29 और 30 नवंबर को जि़ला फिऱोज़पुर में सतलुज दरिया की हुसैनीवाला झील में फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो करवाए जाएंगे।
    इस मौके पर जि़ला विधायक श्री अमरजीत सिंह सन्दोआ,श्री गुरकिरत कृपाल सिंह विशेष प्रमुख सचिव /मुख्यमंत्री और सचिव सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, डिप्टी कमिशनर रूपनगर डा. सुमित कुमार जारंगल, सीनियर पुलिस कप्तान श्री स्वप्न शर्मा डिप्टी कमिशनर(डी) श्री अमरदीप सिंह गुजराल, श्रीमती हरजोत कौर एस.डी.एम.,श्री सुखविन्दर सिंह विसकी चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, डा. आर.एस.परमार, अमरजीत सिंह सैनी, अशोक बाही पूर्व प्रधान नगर कौंसिल, ज़ैलदार सतविन्दर सिंह चैडिय़ां, श्री रमेश गोयल, श्री पोमी सोनी, श्री जगदीश काझला, श्री राम सिंह सैनी, श्री राजेशवर लाली, श्री करनैल सिंह जोली, श्री बोबी चौहान, श्री राजेश सहगल, श्री संजे वर्मा, श्री मिंटू सराफ, श्री आर.एन.मोदगिल, सतीन्द्र नागी समेत कई मशहूर शख्सियतों और इलाके से बड़ी संख्या में संगत पहुंची हुई थी।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.