जिला में अभी भी 3792 किसान नहीं करवा पाएं है संषोधन
नाहन। जिला सिरमौर में 30 नवंबर, 2019 तक ही खंड स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल में किसानों के आधार कार्ड के अनुसार त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने दी।
उन्हाेंने बताया कि प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद अभी भी जिला मंे 3792 ऐसे किसान है जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल में संशोधन नहीं करवाया है। जिसमंे नाहन विकास खण्ड में 1095, पच्छाद मंे 274, पांवटा साहिब में 1232, राजगढ में 488, संगडाह में 349 तथा शिलाई में 285 किसान संशोधन नहीं करवा पाऐ है, वह शेष किसान अन्य कारणों से भी पोर्टल में संशोधन नहीं कर पाऐ है।
प्रियका वर्मा ने शेष पात्र किसानों से अपील की है कि वह 30 नवंबर, 2019 से पहले इस त्रुटि में संशोधन करवा कर सीधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ उठा सकते हैं।
भारत सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इसमें किसानों को प्रति वर्ष छः हजार रूपये दिए जाने है। जोकि हर चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार की किश्त सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जाती है।
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 51 हजार 854 किसान इस योजना के अंतर्गत सीधे लाभार्थी है जिसमें से प्रथम किस्त के अंतर्गत 51 हजार 297 किसान, द्वितीय किस्त के अंतर्गत 46 हजार 857 किसान और तृतीय किस्त के अतंर्गत मात्र 31 हजार 639 किसान ही इस योजना का लाभ उठा पाये है।
उन्होंने बताया कि जो किसान 30 नवम्बर तक भी अपना त्रुटि में संशोधन नही करवा पाए वह किसान भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11