नाहन। जिला सिरमौर में सर्दियों में ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ व बारिश के मध्यनजर सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य व परिवहन सेवाओं में आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0परूथी ने उपायुक्त कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक कि अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों को शीतकालीन तत्परता के निर्देश जारी किए।
इस बैठक में उपायुक्त ने सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ और बारिश के कारण सड़को के रखरखाव व पीने के पानी व बिजली की आपूर्ति किसी तरह से बाधित न हो इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को समय पर तैयारी करने के निर्देश जारी किए। उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में सभी जरूरतमद सामान की आपूर्ति के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द राशन वितरण करने के आदेश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों में चूडधार मंदिर की तरफ जाने वाली सडक व रास्तों में सूचना पट्ट लगाए ताकि प्रशासन के निर्देशानुसार मई 2020 तक कोई भी पर्यटक व श्रद्वालु चूडधार मंदिर न जा सके।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Wednesday, July 9