चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इंगलैंड से आई 23 वर्षीय युवती के परिवार में मां, भाई और कुक में भी वायरस की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने ड्राइवर समेत पड़ोस में रह रहे 3 लोगों के सैंपल लिए थे। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उधर, पीजीआई में एक अन्य महिला कोविड-19 की पॉजिटिव मरीज पाई गई। सभी रोगियों का आइसोलेशन वार्डों में इलाज चल रहा है। हालांकि डाक्टरों की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि पीड़ित युवती बिल्कुल ठीक है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि इंगलैंड से चंडीगढ़ लौटी महिला कोरोना पीड़िता महिला को पीजीआई के सीडी वॉर्ड में दाखिल किया गया है। उधर, जीरकपुर से पीजीआई में भर्ती किए गए एक बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्चा कनाडा से लौट कर आया था। इसके अलावा दुबई, यूएई, मोहाली, चंडीगढ़ निवासी एक महिला समेत जीएमएसएच-16 में दाखिल, यूएई से आए व्यक्ति, यूएसए से आई महिला की रिपोर्टें नेगेटिव आई हैं। न्यूजीलैंड और कनाडा से लौटे 2 लोगों की पीजीआई सीडी वार्ड में सैंपल लेकर जांच के लिए भेज गए।
Breakng
- नाहन के चम्बा ग्राउंड में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नाहन में योग शिविर आयोजित हुआ
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
Saturday, June 21