नाहन। डा. राजीव बिन्दल, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ने सिरमौर वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला सिरमौर के रहने वाले सात जन दो दिन पूर्व कोरोना नामक वायरस से संक्रमित पाए गए और आज रात्रि एक और व्यक्ति में यह संक्रमण मिला है। सात लोगों में से 3 मोगीनंद के व 4 पांवटा साहिब के लोग हैं जो कि ऊना जमायत में गए हुए थे।
डा. बिन्दल ने बताया कि आज कोरोना पाजिटिव होने का जो मामला प्रकाश में आया है वह हरिपुरखोल पंचायत के लौहगढ़ से सम्बन्धित है, यह व्यक्ति नालागढ़ का निवासी हैं व लौहगढ़ क्षेत्र में जमायत के कार्य में संलग्न थे।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी लोगों के लिए आज सजग होना ज्यादा आवश्यक है। हम सभी लोग जागरूकता के साथ कफर्यू का पालन करें। जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसकी सूचना देवे, जो-जो व्यक्ति संपर्क में आए हैं वे अपने प्रशासन को सूचित करें, सूचना देने में आपकी सुरक्षा है व बाकियों की भी सुरक्षा है।
उन्होंने सभी सिरमौरवासियों से अपील की है कि आओ मिलकर समय से रहते हुए अनुशासन का पालन करें क्योंकि यह वायरस छोटा-बड़ा, गरीब-अमीर, अनपढ़-पढ़ा लिखा कोई सीमा नहीं मानता है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10