नाहन। कोविड-19 महामारी से लड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए आज एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन द्वारा 51,000 रुपये का चेक उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी को भेंट किया गया। एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख ने आज डॉ परुथी को यह चेक उनके कार्यालय में भेंट किया जोकि DC SIRMAUR COVID RELIEF FUND में जायेगा।
डॉ परुथी ने एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन का धन्यवाद करते हुए कहा की संकट की इस घडी में एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यह सहयोग बेहद सराहनीय है। उन्होंने अन्य संस्थाओं और समितियों से भी इस तरह बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है।
इस मौके पर रशीद शेख ने कहा की महामारी के इस दौर में हम सभी को जितना मुमकिन हो उतना दूसरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया की एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन आगे भी जिला प्रशासन का ऐसे ही सहयोग करती रहेगी ताकि इस कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13