चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की तरह सब्जी की सुरक्षात्मक उपलब्धता और किसानों तथा उपभोगताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत प्रदेश के सब्जी उत्पादकों को सैनेटाईजर की 7000 बोतल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
श्री जे पी दलाल ने कहा कि किसानों को बताया गया है कि मंडी व अपने खेतों इत्यादि में कार्य करते समय अपने हाथों पर इस सैनेटाइजर को समय समय पर लगाते रहें ताकि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस संकट के समय किसानों की उपज खरीदने में सोशल डिस्टेंसिंग एक बड़ा चैंलेंज था जिसका पूर्ण रूप से पालन हो, इसके लिए हमने कई मंडियां स्थापित की है। सभी मंडियों में काम सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि कल शाम तक 31 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद और तीन लाख के आसपास सरसों की खरीद की गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले हमने इस साल एक दिन में साढ़े चार लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेमौसम बारिश की वजह से या किसी भी और अव्यवस्था के कारण कोई परेशानी नहीं होने देंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सबसे पहले बाजरा और सरसों की खरीद को एमएसपी पर खरीदा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फसल बीमा के माध्यम से किसानों के नुकसान के लिए सबसे ज्यादा मुआवजा दिया है। किसानों के लिए बिजली की व्यवस्था सबसे अच्छी की है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को पूरा पानी दिया है, दक्षिण हरियाणा में टेलों तक कभी पानी नहीं पहुंचाया गया, वहां हमारी सरकार ने पानी की पूर्ण व्यवस्था की है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Thursday, July 10