नाहन। जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान लोगों को हरसंभव सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान लोगों की राशन, सब्जी, दूध इत्यादी की जरूरत को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी सुविधा की शुरुआत की ताकि लोगों को घर बैठे ही रोजमर्रा की सभी जरुरी वस्तुएं मिल सकें और उन्हें बाहर निकलना न पड़े।
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के. परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला में अब तक करीब 25500 होम डिलीवरी की गई जिसमे खुले बाजार से 12718 होम डिलीवरी की गई और 12716 राशन कार्ड धारको को भी उनके घरद्वार पर राशन मुहैया करवाया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान खुले बाजार से की गई 12718 होम डिलीवरी में 3326 राशन, 3162 सब्जी, 5139 दूध तथा 1091 अन्य प्रकार की वस्तुओ की होम डिलीवरी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन 12718 होम डिलीवरी में से नाहन ब्लॉक में कुल 4196, पावंटा साहिब में 6474, राजगढ़ ब्लॉक में 1893, संगड़ाह ब्लॉक में 63 पच्छाद ब्लॉक में 74 व शिलाई ब्लॉक में 18 होम डिलीवरी शामिल है।
इसके अतिरिक्त जिला के 12716 राशन कार्ड धारको तक भी राशन उनके घरद्वार पर पहुंचाया गया जिसमे नाहन ब्लॉक के 2463, पांवटा साहिब ब्लॉक के 5464, राजगढ़ ब्लॉक के 3360, संगड़ाह ब्लॉक के 540, पच्छाद ब्लॉक के 150 व शिलाई ब्लॉक के 739 राशन कार्ड धारक शामिल है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17