नाहन। गत सप्ताह हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि से जिला सिरमौर की करीब 80 पंचायतों में 7 करोड़ 84 लाख का प्रथम दृष्टया में नुकसान आंका गया है जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेज दी गई है। इस आश्य की जानकारी उप निदेशक कृषि विभाग सिरमौर, डॉ. कौशिक ने एक विशेष चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिला में करीब 5089 हैक्टयर भूमि पर लगी फसलें प्रभावित हुई है जिसमें सर्वाधिक 3847 हैक्टयर भूमि में गेंहू की फसल को नुकसान पहूंचा है । इसके अतिरिक्त 434 हैक्टेयर भूमि पर लसुहन और 563 हैक्टयर भूमि पर अन्य सब्जियां मटर, फ्रांसबीन इत्यादि फसलें खराब हुई है।
डॉ. कौशिक ने बताया कि 28 अप्रैल को हुई भारी बारिश से 22 पंचायतों जिनमें जामनीवाला, खुंडिया, कोटरीव्यास, मिश्रवाला, पीपलीवाला, पुरूवाला, पातलियों, भांटावाली, बहराल, बद्रीपुर, अमरकोट, निहालगढ़, अजोली, मुगलवाला, शिवपुर, मातरियों, कुंजा, मानपुर देवड़ा, भंगानी गोरखूवाला और खोदरी माजरी तथा 30 अप्रैल को हुई भारी बारिश से केवल चार पंचायतों अमरकोट, शिवपुर, निहालगढ़ और अजौली में विशेषकर गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17