
नाहन। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा हाल ही में डीजीपी डिस्क अवार्ड व उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में नाहन विधानसभा क्षेत्र के चासी निवासी सब इंस्पेक्टर अश्वनी ठाकुर भी शामिल है। अश्वनी ठाकुर इन दिनों शिमला जिला के रोहडू उपमंडल के चिडग़ांव पुलिस थाना में प्रभारी के पद पर तैनात हैं।
वह जिला शिमला से एकमात्र ऐसे पुलिस थाना प्रभारी हैं, जिन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है। अश्विनी कुमार की बेहतर सेवाओं के लिए उन्हें कुछ समय पूर्व डीजी डिस्क अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वही कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में छौहरा क्षेत्र में उन्होंने कुशल नीति से आम जनमानस के जीवन को सामान्य बनाया है।
जुलाई 2019 में चिडग़ांव पुलिस थाने का प्रभारी बनने के बाद उन्होंने एक वृद्ध महिला के ब्लाइंड मर्डर केस को मात्र 6 घंटे के अंदर सुलझाया तथा उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों से चोरी किये गये सोने के आभूषण भी बरामद किये।
वही क्षेत्र के अन्य मामलों में खनन माफिया, शराब माफिया, वन माफिया और नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए इस क्षेत्र में अमन व शांति बनाए रखने में सफल हुए हैं। अश्वनी ठाकुर ने बताया कि यह सम्मान हिमाचल पुलिस द्वारा दिया गया है। इसके लिए डीएसपी रोहडू सुनील नेगी तथा उनके पुलिस थाना के सभी पुलिस कर्मियों का भरपूर सहयोग रहा है।