कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, होशियारपुर।
कोविड-19: अब तक 294603 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
– किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रुम के नंबर 01882-22663 पर किया जा सकता है संपर्क
-किसानों को गेहूं की नाड़ को आग न लगाने की अपील की
होशियारपुर। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 294603 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 66376 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 64955, पनसप की ओर से 60057, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 36609 व एफ.सी.आई. की ओर से 64644 मीट्रिक टन व प्राइवेट व्यापारियों की ओर से 1962 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जागी व पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां मंडियों में जहां सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद की जा रही है, वहीं कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा किसानों व मजदूरों के लिए मास्क व सैनेटाइजर की सुविधा सहित रोगाणु मुक्त छिडक़ाव लगातार यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रुम के नंबर 01882-22663 पर संपर्क कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को अपील करते हुए कहा कि वे गेहूं की नाड़ को आग न लगाएं। उन्होंने कहाकि नाड़ व अवशेषों को आग लगाने से जहां वातावरण दूषित होता है,वहीं जमीन की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। उन्होंने कहा कि नाड़ व अवशेषों का जमीन में ही आधुनिक मशीनों से प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मशीनें कृषि विभाग के माध्यम से किराए पर भी हासिल की जा सकती हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15