कैबिनेट मंत्री ने गांव थथलां की श्री गुरु रविदास महाराज वेलफेयर सोसायटी को गलियों व कम्यूनिटी सैंटर के निर्माण के लिए दिया 10 लाख रुपए का चैक
कोविड-19 के चलते लोगों को प्रशासन की हिदायतों का पालन करने की अपील की
होशियारपुर/चंडीगढ़। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है और यह यकीनी बनाती है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं का लाभ भी सही व्यक्ति तक पहुंचे। वे गांव थथलां की श्री गुरु रविदास महाराज वेलफेयर सोसायटी को गलियों व कम्यूनिटी सैंटर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वेलफेयर सोसायटियां गांवों के विकास में अहम योगदान निभा रही हैं और इनके सहयोग से गांवों की नुहार को बदला जा सकती है।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने वैलफेयर सोसायटी को विश्वास दिलाया कि जहां विकास के पक्ष से गांव में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योज्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।
श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाएं रखे। इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क व समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि सावधानी अपना कर ही इस नामुराद वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकला जाए। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास वैलफेयर सोसायटी गांव थथलां के अध्य श्री बलजिंदर सिंह, श्री कुलदीप कुमार, श्री अजय कुमार टिंकू, श्री अजय कुमार, श्री अमरजीत लाल, श्री अमरीक कुमार, श्री अमृत पाल, श्री सुखविंदर सिंह, श्री बलजीत सिंह, श्री दविंदर पाल, श्री सतीश कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री अवतार सिंह, श्री बलबीर चंद, श्री बलजीत तक्खी, श्री गोरा लाल, श्री कमलजीत लाल, श्री केवल कुमार भी मौजूद थे।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15