कालाअंब में गर्भवति महिलाओ के लिए श्रीसाई पॉली क्लीनिक में शुरू होगी गायनी की ओपीडी : डॉ श्रद्धा बेदी

नाहन। श्रीसाई अस्पताल की नई पहल के तहत कालाअंब में एक बेहतरीन श्रीसाई पॉली क्लीनिक को खोला गया है। जिसका उद्घाटन 30 जुलाई को किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची श्री साई अस्पताल की निदेशक व वरिष्ठ गायनोक्लोजिस्ट डॉ. श्रद्धा बेदीे ने बताया कि कालाअंब में भी लोगों को हम सुविधाएं महैया करवा पा रहें है।
इतना ही नही कालाअंब में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष ओपीडी भी की जाएगी। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना को लेकर बहुत की संवेदनशीन माहौल बना हुआ है। ऐसे में कालाअंब की गर्भवती महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना होगा। महिलाएं स्वास्थ्य केन्द्रों तक प्रसव पूर्व जांच कराने नहीं पहुंच पा रही हैं।
ऐसे में गर्भवती महिलाओं में तनाव भी बढ़ रहा है और कई तरह परेशानी की आशंका भी उन्हें चिंतित कर रही हैं। परंतु गर्भवती महिलाओं को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। श्री साई पॉली क्लीनिक में पूरी स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है।
कालाअंब के पॉली क्लीनिक सप्ताह में एक दिन गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए ओपीडी रखी जाएगी। डॉ. श्रद्धा बेदी ने बताया कि गर्भ धारण के शुरूआत में ,फिर तीसरे ,छठे व नौंवे माह में अपनी जांच जरूर करवानी चाहिए। उन््होंने बताया कि जरा सी लापरवाही से थायराइड,शुगर एक्लेम्पिया जैसी बीमारी का पता न चला तो गर्भस्थ शिशु की जान को खतरा हो सकता है। उन्होने कहा कि जब भी जांच करवाने जाएं तो अस्पताल में पहले से ही अपोंइंटमेट लेकर कर जाएं।
गर्भवती महिलाएं बार बार हाथो को धोने की आदत डालें। बाहरी लोगों से समाजिक दूरी बनाएं रखें। यदि अस्पताल है तो भीड़ वाली जगहों से दूरी रखें। मास्क को पूरी सावधानी से पहने, साथ ही सार्वजनिक चीजों को छुने से बचें। गर्भवती महिला के स्वास्थ्य जिसमें हिमोग्लोबीन,एचआईवी,ब्लड प्रेशर,थायराइड ब्लड ग्रुप,गर्भ में पल रहे शिशु की पोजिशन आदि की पूरी जानकारी मिल जाती है।