नाहन (हिमाचलवार्ता)। राजगढ तहसील की ग्राम पंचायत छोकटाली, कोठिया जाजर व नगर पालिका परिषद पांवटा के वार्ड नम्बर 4 में कई घरों को किया कन्टेंनमेंट जोन घोषित के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
आदेशानुसार छोकटाली ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में सूरेश सुपुत्र खेमराज व अन्जना पत्नी सुरेन्द्र का घर, वार्ड नम्बर 3 में शेर सिंह सुपुत्र जीवन सिंह का घर व वार्ड नम्बर 2 में ही कुलदीप सुपुत्र दीपराम का घर सहित ग्राम पंचायत कोठिया जाजर वार्ड नम्बर 4 में राजेन्द्र शर्मा के घर को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत छोकटाली के वार्ड नम्बर 2 व 3 सहित कोठिया जाजर ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 4 को वफर जोन घोषित किया गया है।
आदेशा नुसार पांवटा साहिब वार्ड नम्बर 4 शिवमन्दिर तारूवाला के समीप परामनंद शर्मा के घर को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया हे। इसके अतिरिक्त शेष वार्ड को वफर जोन घोषित किया है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11