मंडी (हिमाचल वार्ता) :हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आने से आम लोगों सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई है। वही बड़ी बात तो यह है कि संक्रमण की चपेट में अब स्कूल के विद्यार्थी भी आ रहे हैं। जो बड़ी चिंता का विषय है।
आपको बता दें कि जिला मंडी में एक साथ 104 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं। एक साथ 104 विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जोगिंद्रनगर के सोझा तिब्बती स्कूल के 101 विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य तीन संक्रमित विद्यार्थी कोट स्कूल के हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24239 के पार पहुंच गया है। करीब 3841 सक्रिय मामले हैं। 20016 मरीज ठीक हो गए हैं। 359 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।