
नाहन(हिमाचल वार्ता)। सिरमौर जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर है। जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में लोग भीड़ में जाने से बचे।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आर.के. परुथी ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में लोग बाजारों में जाते हुए भीड़ से बचे क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है उन्होंने कहा लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और पहले के मुकाबले कम संख्या में मामले सामने आ रहे है। वहीं उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने लोगों सेे यह भी अपील कर रहा है कि दीपावली में लोग पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण प्रदूषण न हो। उपायुक्त ने कहा कि गत वर्ष भी लोगों ने ग्रीन दिवाली मना कर पर्यावरण को बचाने में सहयोग दिया था।