नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के.परूथी ने आज जिला में चल रहे हिम सुरक्षा अभियान के प्रगति कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि गत 25 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान के अतंर्गत अब तक जिला में 40 हजार से अधिक लोगों की सक्रिनिंग की गई है, जिसमें 207 लोगों में कोरोना के लक्षण, 12 लोगों में क्षय रोग व 18 लोगों में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए है।
बैठक में श्रय रोग अधिकारी डॉ0 वीना सहगल ने बताया कि शिलाई व संगडाह ब्लॉक में स्टाफ की कमी के कारण अभियान को चलाने में कठनाई हो रही है। जिस पर उपायुक्त सिरमौर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में स्टाफ की कमी के कारण अभियान मंे कठनाई का सामना करना पड़ रहा है वहां पर आंगनबाड़ी सुपरवाईजर की मदद से इस अभियान को सुचारू रूप से चलाए और गांव-गांव जाकर कोविड व श्रय रोग के सैंपल को एकत्रित करें ताकि जल्द से जल्द लोगों को स्वास्थ्य सुिवधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अतिरिक्त जिला वासियों को प्रदेश सरकार की स्वास्थय योजनाओं जैसे हिम केयर योजना, आयुषमान योजना व सहारा योजना के बारे में लोगाें को जानकारी दें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0पराशर ने जिला में चल रहे हिम सुरक्षा अभियान के बारे में सभी संबंधित जानकारी से उपायुक्त को अवगत करवाया।
बैठक में डब्लयूएचओ के सलाहाकार डॉ0 रविन्द्र कुमार, डब्लयूसीडी विभाग के आरएस नेगी, आयुर्वेदिक विभाग के डॉ0 प्रमोद पारिक, स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 विनोग सागल उपस्थित रहे।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11