नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के संगड़ाह में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की शिनाख्त 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र भीमसिंह गांव लगणू और 19 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। घायलों की पहचान 13 वर्षीय लवली पुत्र रमेश, 19 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामलाल और 19 वर्षीय विजेंद्र पुत्र भीम सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कार सवार पांचों युवक संगड़ाह से सिंयू की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लगणू से आगे कार जैसे ही पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकाला।
हादसे में राकेश कुमार की मौत हो गई इसके अलावा अन्य चार घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया गया जहां से उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां कुलदीप ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने भी शवों को कब्जे में लेते हुए घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।